प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और CDS समेत सभी आर्ड फोर्सेज के प्रमुख मौजूद रहे। बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। सूत्रों के मुतबिक करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और CDS समेत सभी आर्ड फोर्सेज के प्रमुख मौजूद रहे। बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। सूत्रों के मुतबिक करीब डेढ़ घंटे चली इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद पर करारा प्रहार करना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। उन्होंने देश के सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सशस्त्र बलों को कार्रवाई के तरीके, लक्ष्य और समय तय करने की पूरी छूट दी गई है।
बता दें कि, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग की जान चली गयी थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं का पृथ्वी के अंतिम छोर तक पीछा करने और उन्हें उनकी कल्पना से परे कड़ी से कड़ी सजा देने का आह्वान किया है।
प्रधानमंत्री की कठोर टिप्पणियों और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर उनकी सरकार के कड़े रुख के कारण भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिनमें पड़ोसी देश के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल है।