Eye Flu: बीते कुछ दिन से देश में आई फ्लू (Eye Flu) ने अपने पैर पसार रखे हैं। आई फ्लू के मामले में इजाफा देखने को मिल रहे है। जाने अनजाने भूलकर कुछ ऐसी गलतियां कर देते है जिनसे हमारी समस्याएं और अधिक बढ़ जाती है।आज आपको आई फ्लो (Eye Flu) हुआ तो भूलकर भी इन गलतियों को न करें।
पढ़ें :- यह तो बहुत छोटी सी दिक्कत है समझ कर जरा भी नजरअंदाज न करें पैरों की सूजन, हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत
अगर आपको आई फ्लू (Eye Flu) है तो भूलकर भी अपनी आंखों को रगड़े नहीं। आई फ्लू में आंखों में खुजली होना एक आम बात है। इसलिए अपनी आंखों को रगड़ना नहीं चाहिए। इससे परेशानी और बढ़ सकती है।
आई फ्लू (Eye Flu) के दौरान आंखों में कॉन्टैक्ट लैंस लगाने से बचें। इस दौरान कोशिश करें डॉक्टर की सलाह पर या फिर आई फ्लू (Eye Flu) पूरी तरह से सही होने पर ही आंखों में लेंस का इस्तेमाल करें।
आईफ्लू (Eye Flu) के दौराना आंखों का मेकअप करने से बचना चाहिए। मेकअप प्रोडक्ट्स में मौजूद विभिन्न तरह के केमिकल इंन्फेक्शन आंखों के संपर्क में आकर दिक्कत बढ़ा सकता है। आई फ्लू (Eye Flu) के दौरान कम से कम दस से पंद्रह दिन तक आंखों का मेकअप नहीं करना चाहिए।
अगर आपको आईफ्लू (Eye Flu) हो गया है तो आंखों को धोने या साफ करने के लिए नल के पानी का इस्तेमाल न करें। आंखों पर नल के पानी का इस्तेमाल करने से आपकी आंखों की समस्या और बढ़ सकती है।
पढ़ें :- इस जानवर के दूध से तैयार होता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, इसके वजन के बराबर खरीद सकते हैं सोना
अगर आपको आंखों को साफ करना है या फिर धोना है तो आप इसके लिए फिल्टर या फिर आरओ के पानी का इस्तेमाल करें।आई फ्लू (Eye Flu) के दौरान बारिश के पानी से संपर्क में आने से भी बचना चाहिए। बारिश के मौसम में ठंडे पानी और दूषित हवा के संपर्क में आने से बचें।