Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. एलोवेरा और चंदन का इस तरह से बनाईए फेसपैक

एलोवेरा और चंदन का इस तरह से बनाईए फेसपैक

By प्रिया सिंह 
Updated Date

मानसून का मौसम में  स्किन के लिए सही नहीं है। बढ़ी हुई नमी से ऑयली स्किन हो सकती है जो मुंहासों, और ब्लैकहेड्स का कारण बनती है।इन समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको स्किन केयर पर ध्यान देना चाहिए।

पढ़ें :- How to make hair oil at home: घर में सिर्फ इन दो चीजों से बनाएं हेयर ऑयल, बाल होंगे काले, घने और लंबे, दूर होंगी कई समस्या

बारिश के मौसम में चेहरे की केयर करना काफी कठिन हो जाता है। इस मौसम में चिपचिपाहट और गर्मी से आने वाले पसीने के कारण स्किन पर एक्ने, पिंपल की समस्या हो जाती है। जिसके कारण चेहरे का ग्लो गायब हो जाता है।

अगर आप नियमित रूप से चंदन और एलोवेरा को मिक्स करके फेशियल बनाने से स्किन को काफी चमक मिल सकती है

कैसे तैयार करें यह फेशियल?

सबसे पहले पपीते को मैश कर लें ।

पढ़ें :- Skin care: घर में ऐसे तैयार करें केमिकल फ्री नेचुरल ब्लीच, चेहरे पर निखार के साथ दूर होंगे दाग धब्बे

उसके बाद से इसमें चंदन मिला दें।

दोनों बैटर को अच्छे से मिक्स कर रख लें।

इसके बाद से इसको अपने चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

20 मिनट के बाद से चेहरे को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें।

यह फेशियल काफी लाभदायक है क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है, जिसे एक एंटी-ऑक्सिडेंट के रुप में प्रयोग किया जाता है। यह कॉम्प्लेक्सन को लाइट और ब्राइट करने में मदद करता है।

पढ़ें :- डेली रात में सोने से पहले कर लें ये छोटा सा काम हमेशा सॉफ्ट और खूबसूरत रहेंगे लिप्स
Advertisement