Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. आलू का इस तरह से करें यूज, चेहरे पर निखार के साथ कई समस्याओं से दिलाएगा छुटकारा

आलू का इस तरह से करें यूज, चेहरे पर निखार के साथ कई समस्याओं से दिलाएगा छुटकारा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Facial Acne Problem:  आमतौर पर सब्जी के रुप में खाए जाने वाले आलू स्वाद के साथ साथ चेहरे की खूबसूरती में कितना फायदेमंद है क्या आप जानते है। आलू को चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है।

पढ़ें :- Remove Blemishes from Face with Banana Peel: चेहरे पर इस तरह से लगाएं केले का छिलका, दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा, चमकेगी स्किन

इसके अलावा आलू धूप से जली स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। कभी कभी किसी न किसी वजह से चेहरे पर काले धब्बे और दाग के निशान पड़ जाते है। जिसकी वजह से चेहरे की खूबसूरती में ढक जाती है।

चेहरे के दाग धब्बों को भी दूर करता है

चेहरे के अनचाहे दाग धब्बों के लिए आप आलू का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए कटे हुए आलू के टुकड़ों को अपने चेहरे पर रगड़े। आलू त्वचा को साफ करने में मदद करता है और चेहरे के दाग धब्बों को भी दूर करता है।

आपका चेहरा सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगा

पढ़ें :- Wrinkle Free Skin: चेहरे की लटकी स्किन से न होना पड़े शर्मिदा इसलिए फॉलो करें ये टिप्स, एक हफ्ते में टाइट होगी स्किन, स्किन को रखेगा जवान

अपने चेहरे को ग्लोईंग और निखरा हुआ करने के लिए आप आलू के रस को निकाल कर अपने चेहरे पर लगाए और 15 से 20 मिनट तक के बाद चेहरे को धो लें। आपका चेहरा सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगा।

आलू को सही तरीके से यूज किया जाए तो…

इसके अलावा आप आलू का इस्तेमाल अपने छोटे मोटे घाव को भरने के लिए भी कर सकते है। इसके लिए आप आलू के टुकड़े को उन घावों पर रख सकते है। आलू में एंटी सेप्टिक गुण पाये जाते है जो छोटे मोटे घावों को भरने में हेल्प करता है और इन्फेक्शन को होने से रोकता है। आलू में कई औषधिय और सौंदर्य उत्पाद है। बस अगर आलू को सही तरीके से यूज किया जाए तो चेहरे पर निखार के साथ साथ कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें)

पढ़ें :- महाराष्ट्र में एक फ्लैट में बड़ा हादसा, परफ्यूम की बोतलों की एक्सपायरी डेट बदलने के दौरान धमाका, तीन लोग गंभीर रुप से घायल
Advertisement