Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राज्यपाल से मिले फडणवीस, कहा-पूरे मामले पर सीएम उद्धव ठाकरे चुप क्यों हैं?

राज्यपाल से मिले फडणवीस, कहा-पूरे मामले पर सीएम उद्धव ठाकरे चुप क्यों हैं?

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के ‘लेटर बम’ के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मच गया है। वहीं, इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा है। इसके बाद फडणवीस ने कहा कि यह दुख की बात है कि पूरे मामले पर सीएम उद्धव ठाकरे चुप हैं।

पढ़ें :- Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को ​सबसे ज्यादा मिल रहीं सीटें, महाविकास अघाडी को झटका

वहीं, शरद पवार ने गृहमंत्री अनिल देशमुख का बचाव किया था। उन्होंने एक बार फिर से महाविकास अघाड़ी सरकार को महावसूली सरकार करार दिया। पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उसकी भी चुप्पी पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उसे बताना चाहिए कि उसे इसके लिए कितना हिस्सा मिला है।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने गवर्नर के सामने पूरा मामला रखा है। हमें उम्मीद है कि इस मसले पर गवर्नर को बात करनी चाहिए और सीएम से पूछना चाहिए कि आखिर उन्होंने इस पर क्या कार्रवाई की है। बता दें कि, पूर्व पुलिस कमिश्नर ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद से महाराष्ट्र का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है।

 

पढ़ें :- अगर गलती से भी महाराष्ट्र में अघाड़ी की सरकार आ गई तो, अपना समृद्ध प्रदेश कांग्रेस का ATM बन जाएगा : अमित शाह
Advertisement