Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. एनकाउंटर में मारे गए बदलापुर कांड के आरोपी के परिवार ने मांगी सुरक्षा; रेप की मिल रही धमकी, जान का बताया खतरा

एनकाउंटर में मारे गए बदलापुर कांड के आरोपी के परिवार ने मांगी सुरक्षा; रेप की मिल रही धमकी, जान का बताया खतरा

By Abhimanyu 
Updated Date

Badlapur Case: महाराष्ट्र के बदलापुर रेप केस में आरोपी अक्षय शिंदे (Akshay Shinde) की पिछले दिनों पुलिस के साथ एनकाउंटर में मौत हो गयी थी। जिसको लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। इसी बीच अक्षय शिंदे के परिवार ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर की मांगी। एनकाउंटर में मारे गए आरोपी के पिता अन्ना शिंदे ने कहा है कि उनके परिवार को गंभीर खतरा है।

पढ़ें :- Badlapur Encounter : बॉम्बे हाई कोर्ट ने उठाए सवाल, कहा-पहली नजर में गड़बड़ी दिख रही है, इसे एनकाउंटर नहीं कह सकते

जानकारी के मुताबिक, अक्षय शिंदे (Akshay Shinde) के पिता अन्ना शिंदे (Anna Shinde) ने चिट्ठी में राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को संबोधित करते हुए कहा है कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं क्योंकि उन्होंने दावा किया है कि उनके बेटे को फर्जी एनकाउंटर में मारा गया है। उन्होंने अपने परिवार, उनके वकील, एडवोकेट अमित कटरनवारे और उनके परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा मांगी है।

आरोपी के परिवार ने राजनीतिक हस्तियों और उनके सहयोगियों से खतरे की बात कही है। चिट्ठी के अनुसार, सोशल मीडिया पर भी अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी गई है कि अगर उन्होंने अपनी याचिका वापस नहीं ली तो अमित कटरनवारे की बेटी का रेप किया जाएगा। अक्षय शिंदे के परिवार ने इस घटना की जांच के लिए एक एसआईटी गठित करने की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की है। चिट्ठी में बताया गया है कि वकील पर पहले भी दो बार हमला हो चुका है।

Advertisement