Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. 93 साल की उम्र में मशहूर गायिका Jagjit Kaur का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

93 साल की उम्र में मशहूर गायिका Jagjit Kaur का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: मशहूर गायिका जगजीत कौर (Jagjit Kaur) का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह 6 बजे निधन हो गया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने दिवंगत पति खय्याम (khayyam) के निर्देशन में कुछ चुनिंदा गाने भी गाये थे। गायिका जगजीत कौर (Jagjit Kaur) की उम्र 93 साल की थीं। गायिका जगजीत कौर (Jagjit Kaur) अपने गानो में उनका गाया एक गाना ‘तुम अपना रंजो-गम, अपनी परेशानी मुझे दे दो’ (शगुन) काफी मशहूर हुआ था।

पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...

जगजीत कौर का अंतिम संस्कार आज सुबह तकरीबन 12 बजे मुम्बई के विले पार्ले स्थित श्मशान में कर दिया गया  उल्लेखनीय है कि दो साल पहले संगीतकार खय्याम भी इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गये थे।

Advertisement