Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Farmer Protest: बैरिकेड तोड़ दिल्ली की तरफ बढ़े किसान, ड्रोन से हो रही निगरानी, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

Farmer Protest: बैरिकेड तोड़ दिल्ली की तरफ बढ़े किसान, ड्रोन से हो रही निगरानी, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

By शिव मौर्या 
Updated Date

Farmer Protest: किसानों के दिल्ली कूच एलान के बाद बॉर्डरों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के साथ ही आरएएफ टीम को भी तैनात किया गया है। सभी किसान महामाया फ्लाइओवर के पास एकजुट होकर आगे बढ़ने लगे हैं। वहीं, इसको देखते ही जगह जगह पर बैरिकेटिंग की गई है। वहीं गाजियाबाद के यूपी गेट पर भी पुलिस तैनात है।

पढ़ें :- पद्म श्री पुरस्कार विजेता शंकर महादेवन ने अपना गूंगुनालो ऐप किया लांच, सिंगर अब आसानी से इस पर बना सकते है अपना भविष्य

बता दें कि, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व में हजारों किसान नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। हजारों किसान नोएडा से दिल्ली के संसद भवन की तरफ विरोध मार्च निकाल रहे हैं। किसान नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की 5 मांगों पर जोर दे रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से बैरिकेडिंग तौड़कर आगे बढ़ गए हैं।

किसानों को दिल्ली की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी बॉर्डर में मौजूद हैं। किसानों को अभी महामाया फ्लाईओवर के पास रोका गया हैं। किसान प्रदर्शन के चलते दिल्ली- नोएडा बॉर्डर पर यातायात प्रभावित है।

Advertisement