लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों खाद की किल्लत ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। किसानों को रात-रात भर जागकर खाद की लाइन में लगना पड़ रहा है। अपनी बारी का इंतजार करते किसान देखे जा सकते हैं। स्टॉक से अधिक डिमांड होने पर डीएपी के लिए मारामारी तक की नौबत आ रही है। रबी फसलों की बुआई को लेकर किसान खाद के लिए प्रखंड से लेकर जिला कार्यालय तक भटक रहे हैं। ऐसे में किसानों को लंबी-लंबी लाइन लगाना पड़ रहा है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
इसको लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत भी खूब हो रही है। विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, किसान कह रहा है, लगे हाथ DAP की भी फ़ुल फ़ार्म बता दीजिए। इससे शायद ये याद आ जाए कि खाद के लिए प्रदेश में किसानों की लाइनें लगी हैं। PDA कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा…