Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महिला डिप्टी जेलर ने लगाई योगी से गुहार, अखिलेश वीडियो कर बोले-‘जीरो टॉलरेंस का राग अलापने वाले भ्रष्ट अधीक्षक को हटाने की बजाय शिकायतकर्ता का ही तबादला…

महिला डिप्टी जेलर ने लगाई योगी से गुहार, अखिलेश वीडियो कर बोले-‘जीरो टॉलरेंस का राग अलापने वाले भ्रष्ट अधीक्षक को हटाने की बजाय शिकायतकर्ता का ही तबादला…

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी। जिला जेल चौकाघाट में भ्रष्टाचार और जेल अधीक्षक पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया (Deputy Jailor Meena Kannaujiya) का नैनी जेल प्रयागराज (Naini Jail Prayagraj) तबादला कर दिया गया है। डिप्टी जेलर ने ही जेल अधीक्षक उमेश सिंह (Jail Superintendent Umesh Singh) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत डीजी जेल (DG Jail) से की थी। एक दिन पहले ही डिप्टी जेलर का वीडियो और शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया गया था, जो कि वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

इसी बीच रविवार को डीआईजी जेल (DIG Jail) की संस्तुति पर मीना कन्नौजिया (Deputy Jailor Meena Kannaujiya)  का नैनी जिला जेल (Naini District Jail) तबादला कर दिया गया है। जेल अधीक्षक पर पहले भी कई आरोप लगाए जा चुके हैं। डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने शिकायती पत्र में लिखा था कि जिला जेल अधीक्षक उमेश सिंह (Jail Superintendent Umesh Singh) के खिलाफ चार महीने पहले शिकायती पत्र दिया गया था, जिसका कोई जवाब नहीं आया। जेल में भ्रष्टाचार है। नशे का सामान बिकता है। बंदियों से अवैध वसूली होती है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव (Samajwadi Party National Chief Akhilesh Yadav) ने अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडियो शेयर कर लिखा कि महिला डिप्टी जेलर के इस वीडियो के बाद ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ का राग अलापनेवाले लोग भ्रष्टाचारी-अत्याचारी अधीक्षक को हटाने की बजाय शिकायतकर्ता का ही तबादला करेंगे या कुछ और भी। कहीं ऐसा तो नहीं कि ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ के प्रभावक्षेत्र में लखनऊवालों की कुछ चलती ही न हो, इसलिए कुछ नहीं होगा।

 

पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास

‘महिला सशक्तीकरण की झूठी बात करने वाली डबल इंजन की सरकार का कारनामा देखिए’

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (State Congress President Ajay Rai) ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डिप्टी जेलर के ट्रांसफर लेटर की प्रति साझा की। प्रदेश अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा कि महिला सशक्तीकरण की झूठी बात करने वाली डबल इंजन की सरकार का कारनामा देखिए।डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया (Deputy Jailor Meena Kannaujiya)  ने शिकायत की और लिखा कि जिला कारागार अधीक्षक उमेश सिंह (Jail Superintendent Umesh Singh) उनका उत्पीड़न करता है। … तो सरकार ने जिला कारागार अधीक्षक को न बोलते हुए शिकायतकर्ता महिला डिप्टी जेलर का ही ट्रांसफर कर दिया।

Advertisement