Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Fenugreek Thepla Recipe: गर्मा गर्म चाय के नाश्ते में ट्राई करें मेथी का थेपला

Fenugreek Thepla Recipe: गर्मा गर्म चाय के नाश्ते में ट्राई करें मेथी का थेपला

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Fenugreek Thepla Recipe:  मेथी को एक आयुर्वेद में दवा के रुप में भी खूब इस्तेमाल किया जाता है। मेथी के दाने ( Methi ke Dane) को नियमित रुप से खाने से शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसके अलावा पीरियड्स क्रैम्प, बढ़े हुए प्रोस्टेट और मोटापे में भी काफी फायदा करता है।

पढ़ें :- प्रत्यक्षदर्शी की आंखों-देखी, नर्स ने जलाई माचिस और वार्ड में भभकी आग, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था फायर एक्सटिंग्विशर

क्या आपको पता है मेथी का इस्तेमाल सदियों से एक ऐसे पदार्थ के रूप में भी किया जाता रहा है, जो ब्रेस्ट फीड कराने वाली मांओं के दूध को बढ़ाने में मदद करता है।मेथी के फायदों को देखते हुए आज हम आपके लिए मेथी की एक नयी डिश लेकर आएं है। मेथी का थेपला बनाकर नाश्ते में ट्राई कर सकते है।

मेथी थेपला बनाने के लिए ये हैं जरुरी सामग्री

गेहूं का आटा
बेसन
दही
हींग
अजवाइन
मेथी कटा हुआ
अदरक-लहसुन पेस्ट
पिसी हुई लाल मिर्च
हरी मिर्च पेस्ट
धनिया पाउडर
तेल
नमक

मेथी थेपला बनाने का ये है आसान सा तरीका

पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज का हेल्पलाइन नंबर- 6389831357 जारी,सीएम योगी ने हादसे की रिपोर्ट 12 घंटे में तलब की

मेथी थेपला बनाने के लिए सबसे पहले आटा गूंथने के लिए एक बड़े बर्तन में आटा और बेसन को मिला दें। इसके बाद इसमें दही, थोड़ा तेल और मसाले को मिलाकर इसमें पानी डाल दें। इसके बाद इसे अच्छी तरह गूंथ लें।

अब पानी को थोड़ा-थोड़ा करके डालें। गूंथने के बाद इसमें तेल से ग्रीसिंग कर दें। फिर गूंथे हुए आटे को अपने मनपसंद साइज के अनुसार गोला बना दें। अब आटे के गोले को राउंड शेप में बेले। इसे रोटी की तरह बनाएं। इसे पराठे की तरह बनाया जाता है, वैसे ही थेपले को बनाएं। थेपला बनाने के बाद इसे अचार, दही या सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।

 

Advertisement