Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ferrato Disruptor : ओकाया फेराटो डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च , जानें कीमत और रेंज

Ferrato Disruptor : ओकाया फेराटो डिसरप्टर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च , जानें कीमत और रेंज

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ferrato Disruptor : बैटरी निर्माता कंपनी ओकाया ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की है।  इस बाइक की कीमत 1,59,999 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। डिसरप्टर नाम की यह मोटरसाइकिल ओकाया ईवी के नए ‘फेराटो’ सब-ब्रांड के तहत पेश की जाने वाली पहली मोटरसाइकिल है। डिसरप्टर से   सिंगल चार्ज पर 129 किमी की रेंज मिलेगा।

पढ़ें :- Trump Hotel Blast : ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के बाहर खड़ी एक टेस्ला साइबर ट्रक में जोरदार धमाका, एलन मस्क बोले- धमाके से ट्रक का कोई संबंध नहीं

दिल्ली, चंडीगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा जैसे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर सब्सिडी मिल रही है, ऐसे में इन प्रदेशों में डिसरप्टर की कीमत कम है। दिल्ली में फर्राटो डिसरप्टर को महज 1.40 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने बाइक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। पहले 1000 कस्टमर्स के लिए प्री बुकिंग टोकन मनी 500 रु और बाद वालों के लिए 2,500 रुपए रखी गई है।

एबीएस

डिसरप्टर एक फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल है, जो टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक के साथ आती है। इसके दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक हैं, लेकिन एंटी-लॉक ब्रेक (एबीएस) नहीं है। इसके बजाय, इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) मिलता है। बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है और इसमें 16 लीटर का ऑनबोर्ड स्टोरेज स्पेस है।

25 पैसे में एक किलोमीटर
ओकाया ब्रांड की इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.97 kW पावर की LFP बैटरी दी गई है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 6.37 kW की पावर और 228 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। कंपनी का दावा है कि यह महज 25 पैसे में एक किलोमीटर चलने में सक्षम है और इसकी बैटरी की लाइफ साइकल 2000 चार्ज तक है।

5 घंटे में फुल चार्ज
इसकी सिंगल चार्ज रेंज 129 किमी तक है और टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है। आप इसकी बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

पढ़ें :- Honda Activa e - QC1 E Scooters Booking: शुरू हुई Honda Activa e और QC1 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की बुकिंग, जानें डिलीवरी डेट
Advertisement