FIFA World Cup 2022 : फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचकर मोरक्को ने इतिहास रच दिया है। मोरक्को पहली ऐसी अफ्रीका-अरब टीम बनी है जिसने फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब मोरक्को टीम के हर खिलाड़ी पर लोगों की नज़र है, इस बीच मोरक्को टीम के प्लेयर अशरफ हक़ीमी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
But he will be the first one to support it in sub continent https://t.co/wmm1KAe95v
— Kashyap
(@just_kashyap) December 12, 2022
बता दें कि अशरफ हक़ीमी और उनकी पत्नी हिबा अबूक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन्हीं तस्वीरों पर अब एक्टिविस्ट और लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कुछ ऐसा ट्वीट किया है, जिस पर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है।
पढ़ें :- पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने महाकुंभ की तस्वीर शेयर करते हुए कहा
All the activist titles in your bio but you’re out here oppressing people who make their own decisions. Deputy Jesus on this app is always ready to go. https://t.co/AVui6eWPrS
— Farah C. Fortune (@fcfortune) December 12, 2022
तस्लीमा नसरीन ने दोनों की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि मोरक्को के स्टार फुटबॉलर अशरफ हकीमी और उनकी पत्नी। ये मुस्लिम हैं और इन्होंने कोई हिजाब या बुर्का भी नहीं पहना है। दरअसल, तस्लीमा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें हिबा अबूक रिविलिंग ड्रेस पहने हुए हैं।
So? What is your point? https://t.co/TWWeulVZem
पढ़ें :- भाजपा को सत्ता से हटाकर उसके कुशासन का अन्त करेगी जनता, उसे 2027 का इंतजार : अखिलेश यादव
— Janab Joshua (@miserablecommie) December 12, 2022
तस्लीमा नसरीन के ट्वीट से लोग भड़के यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। कुछ लोगों ने लिखा कि आप खुदको एक्टिविस्ट कहती हैं, लेकिन जो लोग अपना खुद का फैसला लेते हैं उनकी खिलाफत करती हैं, जबकि कुछ लोगों ने लिखा कि आखिर आपका प्वाइंट क्या है?
बता दें कि अशरफ हकीमी की पत्नी हिबा अबूक स्पेन की फेमस एक्ट्रेस हैं। 36 साल की हिना और 24 साल के अशरफ हक़ीमी के बीच 12 साल का अंतर है। दोनों की जोड़ी काफी फेमस है । हाल ही में उन्हें कई इवेंट्स में भी साथ देखा गया है। अगर तसलीमा नसरीन की बात करें तो वह लगातार इस्लाम को लेकर की गई टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं और उनके कई ट्वीट विवाद का कारण बनते आए हैं।