Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. फिल्म अभिनेत्री पायल सरकार ने थामा भाजपा का दामन, काफी दिनों से चल रहीं थीं अटकले

फिल्म अभिनेत्री पायल सरकार ने थामा भाजपा का दामन, काफी दिनों से चल रहीं थीं अटकले

By शिव मौर्या 
Updated Date

कोलकता। पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में दिग्गज नेताओं के साथ ही फिल्मी सितारों के शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में अभिनेत्री पायल सरकार ने भाजपा का दामन थाम लिया है। जेपी नड्डा की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली है।

पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हुई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'

पायल के भाजपा में शामिल होने की अटकले काफी दिनों से चल रहीं थी। गुरुवार उन्होंने पार्टी की सदस्यता ले ली। इससे पहले अभिनेता यश दासगुप्ता ने कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में बीते दिनों भाजपा में शामिल हुए थे।

बता दें कि पायल सरकार ऐसे समय भाजपा में शामिल हुईं, जब पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल में भाजपा के मिशन सोनार बांग्ला कैंपेन को लॉन्च किया। सोनार बांग्ला मिशन के तहत 2 करोड़ लोगों तक पहुंचा जाएगा और मेनिफेस्टो के लिए सुझाव माने जाएंगे।

गौरतलब है कि, भाजपा के साथ ही तृणमूल कांग्रेस में भी बंगाली फिल्म स्टार्स के शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही बुधवार को ही क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी टीएमसी की सदस्यता ली थी।

 

पढ़ें :- अनुराग ठाकुर, बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई, AAP के खिलाफ भाजपा ने जारी किया 'आरोप पत्र'
Advertisement