Film on Seema Sachin LoveStory: अपने प्यार के बार्डर पार कर भारत आयी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी ( Seema Sachin LoveStory) अब बहुत जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएगी। इसके लिए ऑडिशन शुरु हो गए है। सीमा (Seema) और सचिन (Sachin)की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म का नाम है कराची टू नोएडा (Karachi to Noida)।
पढ़ें :- Seema Haider Pregnancy Video : सीमा हैदर बनेगी सचिन के बच्चे की मां, प्रेगनेंसी किट शेयर कर दी गुड न्यूज
जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएगी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी, शुरु हुए ऑडिशन #seemahaidar #sachinmeena pic.twitter.com/0P1TTOjHYR
— princy sahu (@princysahujst7) August 10, 2023
फिल्म के ऑडिशन के लिए देशभर से लोग हिस्सा ले रहे है। सीमा और सचिन की लव स्टोरी (Seema Sachin LoveStory) पर आधारित इस फिल्म को जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की तरफ से बनाई जा रही है।
पढ़ें :- VIRAL : सीमा हैदर पांचवीं बार मां बनीं ? सोशल मीडिया पर दिखाई बेटे की झलक, फैंस ने दीं बधाइयां
इस फिल्म के किरदारों के लिए ऑडिशन शुरु हो गए है। इतना ही नहीं जानी प्रोडक्शन ने ऑडिशन का वीडियो जारी किया है। जिसमें सीमा हैदर की भूमिका निभाने के लिए एक्ट्रेस और मॉडल्स का ऑडिशन किया जा रहा है।
बीते दिनों मेरठ के फिल्म मेकर अमित जानी ने सीमा हैदर से इस मामले में मुलाकात करके फिल्म करने का ऑफर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीमा हैदर को फिल्म में काम देने पर अमित जानी को धमकी दी गई थी। अमित जानी ने मेरठ और नोएडा की पुलिस से मामले में शिकायत की थी।