Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आखिरकार सस्पेंड हुए कानपुर के CMO हरिदत्त नेमी, काम नहीं आई विधानसभा अध्यक्ष की पैरवी  

आखिरकार सस्पेंड हुए कानपुर के CMO हरिदत्त नेमी, काम नहीं आई विधानसभा अध्यक्ष की पैरवी  

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानुपर में बीते कई दिनों से जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी के बीच चल रहा विवाद अब थम गया। इस विवाद में मुख्य चिकित्साधिकारी हरिदत्त नेगी को सस्पेंड कर दिया गया है। बीते कई दिनों से जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी के बीच विवाद चल रहा था और आरोप-प्रत्यारोप लग रहे थे। अब शासन ने गुरुवार बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही डॉ. उदय नाथ को कानपुर का नया मुख्य चिकित्साधिरी बनाया है। इन्हें श्रावस्ती से कानपुर भेजा गया है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

बता दें कि, डीएम जेपी सिंह और सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी के बीच विवाद शासन स्तर तक पहुंच गया था। मामले में शीघ्र समाधान ढूंढने के निर्देश दिए गए थे। इन सबके बीच सीएमओ हरिदत्त नेमी को सस्पेंड कर दिया गया है। डॉ हरिदत्त नेमी को कानपुर से ना हटाने की पैरवी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी की थी, जिनका पत्र खूब वायरल हुआ था। हालांकि, उनकी पैरवी काम नहीं आई।

शासन को लिखा पत्र
डीएम ने सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी की कार्यशैली, पर्वेक्षण में गंभीरता नहीं बरतने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की नियुक्तियों में गड़बड़ी पर नाराजगी जताई थी। वरिष्ठ वित्त लेखाधिकारी डॉ वंदना सिंह को स्वेच्छाचारिता से शासन से नियुक्त लेखाधिकारी को वित्तीय परीक्षण और पदेन कार्यों से विरत करने, उनके स्थान पर गैर वित्त सेवा अधिकारी खुद नामित करने मनमाने तबादले करने के संबंध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र भेजा था। डीएम ने शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की संस्तुति की थी।

 

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
Advertisement