लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का डीप फेक वीडियो (Deep Fake Video) सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Video Viral) होते ही बीजेपी नेता ने राजधानी लखनऊ में आरोपी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई। प्यारा इस्लाम (Pyara Islam) नाम से फेसबुक चलाने वाले शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।
पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां
‘प्यारा इस्लाम’ (Pyara Islam) नाम से फेसबुक आईडी (Facebook ID) पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का एक फेक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सीएम योगी (CM Yogi) की तस्वीर से छेड़छाड़ की गई है। इस फेक वीडियो (Fake Video) में सीएम योगी (CM Yogi) के सिर पर मुस्लिम टोपी है और एक दूसरा मुस्लिम व्यक्ति उन्हें सलाम कर रहा है।
CM योगी आदित्यनाथ का डीप-फेक वीडियो वायरल, लखनऊ में एफआईआर दर्ज pic.twitter.com/B19lT27AG3
— Rakesh Choudhary (@rakeshc1994) February 13, 2025
पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…
बीजेपी नेता ने दर्ज कराई FIR
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का फेक वीडियो (Fake Video) सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही लखनऊ के हजरतगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। हजरतगंज के नरही इलाके में रहने वाले बीजेपी नेता राजकुमार तिवारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने BNS की धारा 352, 353, 196(1), 299 और IT एक्ट 66 के तहत रिपोर्ट दर्ज की।
आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
हजरतगंज थाने की पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ‘प्यारा इस्लाम’ (Pyara Islam) नाम से फेसबुक आईडी को सर्च कर रही है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज देगी। प्यारा इस्लाम (Pyara Islam) फेसबुक आईडी के कवर पेज पर लिखा है दीनी प्रोग्राम और जलसों के लिए संपर्क करें। साथ ही फेसबुक प्रोफाइल में शख्स ने लिखा कि उसे यूट्यूब चैनल के लिए 10000 सब्सक्राइबर की जरूरत है।
पर्दाफाश हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें