पर्दाफाश न्यूज़ महराजगंज ::भारत छोड़ो आंदोलन अगस्त क्रान्ति के याद में आज नौतनवा नगर में स्थित राजीव गाँधी पीजी कालेज से झाँकी के साथ जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को हरी झण्डी दिखाकर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कालेज परिसर से रवाना किया।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
उक्त रैली में राजीव गाँधी पीजी कालेज,सरस्वती विद्या मन्दिर एवं विसम्भर नाथ जनता इंटर कालेज के एन०सी०सी के छात्र व छात्रा शामिल रहें।
यह रैली नगर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पुनः राजीव गाँधी पीजी कालेज पहुँचकर समापन का रूप लिया।
चेयरमैन श्री त्रिपाठी ने अगस्त क्रान्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैसे तो आजादी की लड़ाई कई वर्षों पहले से जारी थी, लेकिन भारत छोड़ो आंदोलन की जरूरत इसलिए पड़ी थी, क्योंकि बिना मर्जी के भारत को द्वितीय विश्वयुद्ध में धकेल दिया गया था। द्वितीय विश्वयुद्ध में भारत के हजारों सैनिक शहिद हो गए थे और यही भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने का कारण बना था।
रैली में सर्वजीत सिंह,आशीष सिंह,करुणेश त्रिपाठी एवं अवधेश चौबे सहित बड़ी संख्या में एन०सी०सी० के छात्र एवं छात्रा शामिल रहें।