उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिल्हौर थाने के उत्तरी गांव स्थित बड़ौदा बैंक में रविवार की सुबह आग लग गई। अचानक लगी इस आग में बैंक में रखी कैश मशीन, कंम्प्यूटर और कई कागज जलकर राख हो गए। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
पढ़ें :- Kanpur Fire Accident : कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक घर में अचानक भीषण आग लगी, हादसे में तीन की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि ग्राम उत्तरी में बैंक ऑफ बड़ौदा के अंदर बिजली का शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मौके पर बैंक के अधिकारी मनोज कटियार, कैशियर कपिल दत्ता व फील्ड कर्मचारियों की उपस्थिती में बैंक के अंदर नुकसान की जांच की गई। जिसमें कैश काउंटर में रखा कम्प्यूटर, कुर्सी , कैश गिनने वाली मशीन, कुछ फाइलें , आदि कई सामना जल कर राख हो गए।