नई दिल्ली। देश में आए दिन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की खबर सामने आती रहती है। जिसको लेकर ओकिनावा ऑटोटेक कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने अपने Praise Pro स्कूटर्स की 3215 यूनिट्स को रिकॉल किया है। ओकिनावा कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बैटरी में जो भी कमी होगी उसको कंपनी तुरंत ठीक करेंगे।
पढ़ें :- Mahindra की जबरदस्त मांग, ऑडी इंडिया की बिक्री 27 फीसदी घटी, जानें बजाज और एमजी का हाल
कंपनी ने लोगों को अश्वासन देते हुए कहा कि ‘बैटरी में ढीले कनेक्टर या किसी डैमेज की जांच की जाएगी और ओकिनावा अधिकृत डीलरशिप पर मुफ्त में रिपेयर की जाएगी और साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों से खुद संपर्क कर रही है। कंपनी के देशभर में करीब 500 डीलर्स का नेटवर्क है।
बता दें कि पिछले कुछ महिनों से आग की घटना लगातार सामने आ रही है। हाल ही में जितेंद्र इलेक्ट्रिक के लगभग 40 इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ई-स्कूटर को फैक्ट्री से कंटेनर में ले जाया जा रहा था।