Fitkari Ke Totke : अक्सर कुछ लोगों को रात में डरावने सपने आते हैं। सपने में डरने के बाद लोग विचलित भी हो जाते है। कभी कभी कुछ लोगों डर के सपने जल्दी जल्दी आने लगते है। इसकी वजह से सपने देखने वाले की जिंदगी प्रभावित होती है। ज्योतिषीय उपचार में फिटकरी को बहुत महत्वपूर्ण उपचार माना जाता है। आइये जानते है फिटकरी के उपायों के बारे में।
पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा
1.अगर आप नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर के बाथरूम में एक कटोरी फिटकरी भरकर रख दें। कुछ दिन बाद जब उसका रंग बदल जाए तो उसे बदल दें। फिटकरी बांधकर सिरहाने पर तकिये के नीचे रखें। अगर आपके घर में वास्तुदोष है तो फिटकरी का उपाय आपको इस दोष से मुक्ति दिला सकता है।
2.बिजनेस में तरक्की के लिए भी फिटकरी का टोटका काफी असरदार है। इसके लिए अपनी दुकान या ऑफिस के मुख्य दरवाजे पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका दें। जल्द ही बरकत होने लगेगी।
3.अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है तो उसकी बुद्धि पढ़ाई में लगाने के लिए भी फिटकरी का उपाय किया जा सकता है। इसके लिए अपने बच्चे की पढ़ने की मेज पर या उसके कमरे में एक गुलाबी और सफेद फिटकरी का टुकड़ा कांच की प्लेट में रख दें। ऐसा करने से जल्द ही आपको असर नजर आने लगेगा।