नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म Jane Street पर कड़ा एक्शन लेते हुए उसे भारतीय बाजार में कोराबार करने से बैन कर दिया है। सेबी के इस एक्शन के बाद कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार अमीरों को और अमीर बना रही है, और आम निवेशकों को बर्बादी की कगार पर धकेल दिया है।
पढ़ें :- सूडान में पैरामिलिट्री RSF ने किंडरगार्टन पर किया बड़ा ड्रोन हमला, 43 बच्चों समेत 79 नागरिकों की मौत
r
उन्होंने आगे कहा, मोदी सरकार किसके इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी? और कितने बड़े शार्क अब भी रिटेल इन्वेस्टर्स को शॉर्ट कर रहे हैं? हर मामले में साफ दिख रहा है-मोदी सरकार अमीरों को और अमीर बना रही है, और आम निवेशकों को बर्बादी की कगार पर धकेल दिया है।
मैंने 2024 में साफ कहा था – F&O बाज़ार 'बड़े खिलाड़ियों' का खेल बन चुका है, और छोटे निवेशकों की जेब लगातार कट रही है।
अब SEBI खुद मान रहा है कि Jane Street ने हज़ारों करोड़ की manipulation की।
पढ़ें :- कफ सिरप मामले में आरोपी विकास सिंह विक्की की प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद के साथ तस्वीरें वायरल, अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर उठाए सवाल
SEBI इतने समय तक चुप क्यों रही?
मोदी सरकार किसके इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2025
पढ़ें :- शुभमन गिल की टी20आई सीरीज में वापसी हुई कंफर्म, बीसीसीआई CoE से मिला फिटनेस सर्टिफ़िकेट
राहुल गांधी 2024 के अपने जिस बयान का जिक्र कर रहे हैं उसमें कहा था कि, अनियंत्रित F&O ट्रेडिंग 5 साल में 45 गुना बढ़ गई है। 90% छोटे निवेशकों ने 3 साल में ₹1.8 लाख करोड़ गंवाए हैं। SEBI को तथाकथित “बड़े खिलाड़ियों” के नाम उजागर करने चाहिए जो उनके खर्च पर खूब पैसा कमा रहे हैं।
बता दें कि, बीते दिनों सेबी ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म Jane Street पर बड़ा एक्शन लिया था। उसके ऊपर हेराफेरी का आरोप लगाते हुए अवैध तरीके से किए गए 4843 करोड़ रुपये की कमाई भी लौटाने का मार्केट रेगुलेटर ने आदेश दिया है। सेबी ने अपने आदेश में कहा कि Jane Street को भारतीय बाजार में प्रत्यक्ष या फिर परोक्ष रुप से किसी भी तरह की खरीदारी या फिर विकवाली या किसी भी तरह से अन्य डील से बैन किया जा रहा है।