गर्मियों (summer) में अक्सर बाहर से घर आओ तो लगता है एसी (AC) बिल्कुल कूलिंग नहीं कर रहा है। कभी कभी यूं ही जब खुद को बहुत गर्मी लग रही हो तो ऐसा लगता है कि एसी की कूलिंग कम हो गई है या खराब तो नहीं हो रहा।
पढ़ें :- बार बार AC से होती है गैस लीक, भूलकर भी न करें ये गलतियां
बेचारा एसी (AC) कितना कूलिंग दे पर गर्म तापमान में अक्सर ऐसा लगता है जैसे एसी काम नहीं कर रहा या इसकी ठंडा करने की क्षमता कम हो गई है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के देंगे जिससे न सिर्फ आपका एसी कूलिंग करना शुरु कर देगा बल्कि उसकी उम्र भी बढ़ जायेगी।
आपका एसी (AC) बेहतर कूलिंग करे इसके लिए एसी को कभी भी बहुत कम तापमान (temperature) पर न चलाए। अगर आप ऐसा करते हैं तो एसी की कूलिंग खतरे में आ जाती है और कुछ ही महीने चलने के बाद एसी अच्छी तरह से कूलिंग देना बंद कर सकता है।
वहीं गर्मियों (summer) के जाते ही जब सर्दियां आती है तो एसी (AC) का इस्तेमाल करना बिल्कुल बंद कर देते है तब आपने एसी को अच्छे से ढग कर या कवर डाल कर रखना चाहिए। अगर आप कवर नहीं करते है और कई महिने तक एसी के इस्तेमाल न होने की वजह से उसमें धूल, मिट्टी और गंदगी जमा हो जाती है। इससे भी कूलिंग प्रभावित होती है।
एसी (AC) की समय समय पर सर्विसिंग कराना बहुत आवश्यक है। आप अगर ऐसा नहीं करते हैं तो एयर कंडीशनर के अंदर गंदगी जमा होने लगती है और इसकी वजह से कूलिंग प्रभावित होती है और एसी कुछ ही महीने तक ठीक तरह से काम करता है लेकिन इसके बाद इसकी कूलिंग काफी कम हो जाती है।
पढ़ें :- AC in 300 Rupees : 300 रुपये वाला AC देगा गर्मी से राहत, दीवार पर लगाने की झंझट भी खत्म
अगर आपको एयर कंडीशनर के जरूरी पार्ट्स के बारे में जानकारी है तो आप इसकी सर्विंसिंग घर पर भी कर सकते हैं। इसमें आपको ना ही भरी भरकम रकम खर्च करनी पड़ती है और ना ही कोई अन्य ताम-झाम करना पड़ता है।
कई लोग जब अपने एसी (AC) को इस्तेमाल कर रहे होते है तब भी उसे कवर से ढक कर रखते है। ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे एसी की कूलिंग प्रभावित हो जाती है।