Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. आपकी आंखे बयां करतीं हैं थकान, तो अपनाएं ये खास तरीका खिला-खिला नजर आएगा चेहरा

आपकी आंखे बयां करतीं हैं थकान, तो अपनाएं ये खास तरीका खिला-खिला नजर आएगा चेहरा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

लखनऊ: ज्यादा काम करने से थकान तो पड़ ही जाती है फिर चाहे वह शरीर हो या फिर शरीर का काई सा भी पार्ट थकान से मन में और पूरे शरीर में सिर्फ अराम ही अराम दिखता है।  लेकिन शरीर के थकान के समय तो आप अराम कर लेते हैं लेकिन जब आंखों से ज्यादा काम लिया जाता है।

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

उसे अराम कैसे दिलवायें यह अक्सर नींद न पूरी होना या काम का प्रशेर अधिक होने से हमारी आंखे थकी-थकी लगने लगती है जिससे हमारे चेहरे की भी खुबशूरती पर भी असर अपड़ता है।तो चलिए आज हम आपसे कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपनी आंखों में चमक ला सकती हैं…

आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल

अगर आंखों में थकान महसूस हो रही है या फिर आंखे थकी-थकी सी लग रही है तो इसे छुपाने के लिए आप आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं इसके लिए आप अपनी आईब्रो को पेंसिल के साथ भरें।

खीरा कर सकतीं हैं इस्तेमाल 

पढ़ें :- Health Tips: पेट के लिए ही नहीं बल्कि दिल के लिए बेहद फायदेमंद है पपीता, ऐसे करें सेवन

खीरा भी ऐसे समय में काफी फायदेमंद होता है इसके इस्तेमाल के लिए आप खीरे को स्लाइस के रूप में काट लें इससे आंखों की थकान दूर की जा सकती हैं।

Advertisement