Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Janmasthmi 2025: जन्माष्टमी पर बेटी को राधा लुक देने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, लगेगी बेहद खूबसूरत

Janmasthmi 2025: जन्माष्टमी पर बेटी को राधा लुक देने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, लगेगी बेहद खूबसूरत

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

जन्माष्टमी  का फेस्टिवल कल है इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। इस त्योहार का हिन्दू धर्म में बहुत महत्तव होता है। इस दिन जिनके घर में छोटे बच्चे होती हैं उन्हे राधा और कृष्ण बनाया जाता है। अगर आप भी इस जन्माष्टमी अपनी लाड़ली बिटिया का श्रृंगार राधा रानी के रूप में करना चाहते हैं तो ये मेकअप टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।

पढ़ें :- Winter Skincare Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स,पूरे सीजन हेल्दी ग्लो भी बनाए रखेंगे

लहंगा

जन्माष्टमी के पर्व को खास बनाने के लिए छोटी लड़कियों को राधा रानी की पारंपरिक पोशाक लहंगा पहनाया जाता है। इसके लिए आप हरा, लाल, गुलाबी या पीले जैसे ब्राइट कलर पसंद कर सकते हैं। बात अगर लहंगे पर किए गए काम की करें तो आप कढ़ाई वाला शीशा या सेक्विन के काम वाला लहंगा पसंद कर सकते हैं। जबकि लहंगे की चोली में सुंदर पैटर्न हो सकते हैं। ध्यान रखें, लहंगा अगर बहुत ज्यादा सिंपल है तो उसके साथ आप हेवी चुन्नी ले सकते हैं और अगर लहंगा पहले से ही हैवी है तो आप कोई भी साधारण सी चुन्नी ले सकते हैं।

मेकअप

पढ़ें :- Cyclone in Sri Lanka :  श्रीलंका में चक्रवात Ditwah का कहर , रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी

बच्ची को कृष्ण की प्रेयसी राधा के रूप में तैयार करते समय चेहरे पर किए जाने वाले मेकअप का भी खास ख्याल रखें। बच्चों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है और मेकअप में कई तरह के कैमिकल का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में राधा रानी जैसा श्रृंगार करने के लिए आप बच्चों की स्किन पर बहुत ज्यादा मेकअप का यूज ना करें। मेकअप करने से पहले त्वचा पर बेबी मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।

राधा लुक के लिए कैसे करें मेकअप

गोकुलाष्टमी पर बच्ची को राधा लुक देने के लिए आप उसके चेहरे पर हल्का फाउंडेशन लगाकर होठों पर लाल रंग की लिपस्टिक और गालों पर रूज और शिमर लगाएं। बालों में गजरा का इस्तेमाल जरूर करें। बात अगर आई मेकअप की करें तो थोड़ा मोटा काजल और मस्करा भी लगा सकते हैं।

डांडिया

पढ़ें :- Bariatric Surgery : श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा का बैरिएट्रिक सर्जरी ने बदल दिया पूरा लुक, जानिए विस्तार से इसके बारे में

जन्माष्टमी का श्रृंगार हाथों में बिना डांडिया लिए पूरा नहीं हो सकता है। ऐसे में बेटी को राधा रानी के रूप में सजाने के बाद उसके हाथ में डांडिया जरूर पकड़वा दें।

मेहंदी की जगह करें आलता इस्तेमाल

अगर आपकी बच्ची स्कूल जाती है तो उसे राधा रानी का लुक देने के लिए हाथों पर मेहंदी की जगह आलता लगाएं। ऐसा करने से आलता फंक्शन के बाद आसानी से धोया जा सकता है।

 

 

पढ़ें :- VIDEO : जब पीएम से क्रिकेटर हरलीन ने पूछ लिया स्किन केयर रूटीन, बोलीं- आप बहुत ग्लो करते हो, फिर मोदी ने पकड़ लिया अपना सिर
Advertisement