खूबसूरत और ग्लोईंग स्किन के लिए इसे देखभाल की जरुरत होती है। अधिकतर महिलाएं इसके लिए घरेलू नुस्खों पर अधिक भरोसा करना पसंद करती हैं। आज हम आपको घर में कुछ फेसपैक बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे ट्राई करके आप चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा पाते है। साथ ही चेहरे पर निकलने वाली एक्ने आदि समस्याएं दूर होती है।
पढ़ें :- Winter Skincare Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स,पूरे सीजन हेल्दी ग्लो भी बनाए रखेंगे
पुराने समय से स्किन और शरीर की तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए नीम का इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। नीम एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों मौजूद होते हैं। नीम के पत्तों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भी भरपूर मात्रा होती है। नीम फेस पैक चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे कम होने लगते हैं और फुंसियां भी कम होती हैं। आप नीम के पत्तों को पीसकर इसमें शहद मिलाकर फेस पैक तैयार कर सकती है। इस फेस पैक को चेहरे पर 20-25 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरे को धो लें। इस फेसपैक से चेहरे की तमाम समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
तुलसी के पत्ते पीसकर इसमें जरूरत के अनुसार दही मिलाएं। फेस पैक बनाने के लिए तुलसी का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें। तुलसी के औषधीय गुण स्किन को हीलिंग गुण देते हैं और धब्बों को हल्का करने में असरदार हैं। हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है।
ग्रीन टी एक्ने और एजिंग साइंस को कम करने का काम करती है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को सूदिंग इफेक्ट्स भी देते हैं। ग्रीन टी का फेस पैक बनाने के लिए ग्रीन टी में मुल्तानी मिट्टी मिलाएं।पानी के साथ फेस पैक तैयार करें। एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 3 चम्मच ग्रीन टी ले लें।
खीरा स्किन को कूलिंग इफेक्ट्स देता है। खीरे को पीसकर इसमें एलोवेरा मिलाएं और फेस पैक तैयार करें। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें। इस फेस पैक से स्किन की ड्राइनेस कम हो जाती है। खीरे के रस को सादा भी चेहरे पर टोनर की तरह भी लगाया जा सकता है।
पढ़ें :- Cyclone in Sri Lanka : श्रीलंका में चक्रवात Ditwah का कहर , रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी
पालक में विटामिन ए, सी और के समेत कई खनिज भी पाए जाते हैं। पालक का फेस पैक बनाने के लिए इसे पीसकर कटोरी में निकालें। 2 चम्मच पालक के पेस्ट में एक चम्मच शहद डालकर पैक बनाएं। इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें। स्किन पर चमक नजर आने लगती है।