नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अमेरिका दौरे के शनिवार (21 सितंबर) को राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) के होमटाउन डेलावेयर पहुंचे। अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन पीएम मोदी (PM Modi) क्वाड सम्मेलन (Quad Summit) में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। जिसमें कई अहम बिंदुओं पर सहमति बनी है। साथ ही बैठक में इस पर भी सहमति बनी है कि, भारत 2025 में क्वाड की मेजबानी करेगा।
पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट
विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Foreign Secretary Vikram Misri) बताया कि, भारत 2025 में क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit 2025) की मेजबानी करेगा। पीएम मोदी (PM Modi) ने 2025 में भारत में क्वाड लीडर्स के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की पेशकश की। जिस पर सभी क्वाड नेताओं ने सहमति जताई है।
पीएम मोदी ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विभिन्न हिस्सेदारियों पर दिया जोर
प्रधानमंत्री ने क्वाड के अन्य नेताओं के साथ मिलकर क्वाड नेताओं द्वारा शुरू की जा रही कैंसर मूनशॉट पहल के शुभारंभ में भाग लिया, जिसका उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करना है। विक्रम मिस्री (Vikram Misri) ने बताया कि, आज बहुपक्षीय बैठकों में प्रधानमंत्री मोदी ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विभिन्न भागीदारों के साथ विकास के लिए सहयोग, संपर्क और जुड़ाव के लिए भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। आज बहुपक्षीय बैठकों में पीएम मोदी (PM Modi) ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विभिन्न भागीदारों के साथ विकास के लिए सहयोग, संपर्क और जुड़ाव के लिए भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। अन्य क्वाड नेताओं द्वारा भारत के कार्यों को स्वीकार करना आश्चर्यजनक था।
विक्रम मिस्री (Vikram Misri) ने कहा कि, भारत का जोर संघर्ष और विभाजन को कम करने पर है। विकास के उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों का लाभ उठाना और सुशासन लाने में प्रौद्योगिकी और डिजिटल क्रांति (Digital Revolution) की भूमिका को उजागर करना।
पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल
पीएम मोदी ने बाइडेन को दिया धन्यवाद
विदेश सचिव ने बताया कि, राष्ट्रपति बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक और क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit 2025) में पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए राष्ट्रपति बाइडन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। पीएम मोदी (PM Modi) की प्रधानमंत्री किशिदा और प्रधानमंत्री अल्बानीज़ के साथ हुई बैठकों लेकर उन्होंने बताया कि, यह विदाई बैठक की तरह थी, क्योंकि इस महीने के अंत में जापान में चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रधानमंत्री किशिदा द्वारा किए गए योगदान की बहुत ही खुले दिल से सराहना की। अगले वर्ष भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की 10वीं वर्षगांठ भी है। दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि, इसे उचित रूप से मनाया जाना चाहिए।