Forest Guard Jobs 2023: फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard ) के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कर्नाटक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट (Karnataka Forest Department ) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में बंपर पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट aranya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.
पढ़ें :- RITES Recruitment: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक्स सर्विस ने कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
आपको बता दें, भर्ती के लिए आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है. जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2023 तय की गई है. अप्लाई करने की लास्ट डेट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.
इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में फॉरेस्ट गार्ड के 540 (Forest Guard K540) रिक्त पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं/ ITI/ PUC/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा आदि किया हुआ होना जरूरी है.
फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल तय की गई है. जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 वर्ष तय की गई है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जनरल वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि जनरल वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा एससी/ एसटी पुरुष अभ्यर्थियों को 100 रुपये और एससी/एसटी महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
पढ़ें :- Rajasthan Jobs 2024: राजस्थान में इस पद पर निकाली बंपर भर्ती, ये डिग्री वाले कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
किस तरह करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें.
- फिर उम्मीदवार मांगी जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फिर उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें.
- इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.