Former CJI CJI Chandrachud new responsibility : भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLU), दिल्ली में प्रतिष्ठित प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया है। यूनिवर्सिटी ने इसे ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा है कि इस कोलैबोरेशन के तहत सांविधानिक अध्ययन के लिए डेडिकेटेड सेंटर की स्थापना की जाएगी जहां जस्टिस चंद्रचूड़ अग्रणी रिसर्च का मार्गदर्शन करेंगे। प्रगतिशील न्यायिक विचारक के रूप में व्यापक रूप से पहचाने जाने वाले, एनएलयू दिल्ली के साथ उनका जुड़ाव विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और शोध प्रयासों में एक परिवर्तनकारी अध्याय का प्रतीक है।
पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी
15 मई 2025 को NLU दिल्ली ने एक्स पर इसकी जानकारी दी और कहा, “हमें गर्व है कि भारत के पूर्व चीफ जस्टिस डॉ. जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ अब नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में प्रोफेसर के तौर पर जुड़ रहे हैं।” पोस्ट में चंद्रचूड़ की NLU के वाइस-चांसलर जी. एस. बाजपेयी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की गई है।
वाइस-चांसलर बाजपेयी ने इस घटनाक्रम को कानूनी शिक्षा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण करार देते हुए कहा, ”यह ऐतिहासिक जुड़ाव भारतीय कानूनी शिक्षा में एक परिवर्तनकारी अध्याय का प्रतीक है, जो हमारे सबसे प्रगतिशील न्यायविदों में से एक को अगली पीढ़ी के कानूनी दिमागों का मार्गदर्शन करने के लिए लाता है। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की उपस्थिति हमारे शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र को और समृद्ध करेगी।”