पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्बे के गौतमबुद्ध नगर वार्ड निवासी व हियुवा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर विदेश से मोबाइल नंबर पर धमकी देने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
पूर्व हियुवा जिलाध्यक्ष ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके वॉट्सएप नम्बर पर पाकिस्तान के नम्बर से अज्ञात व्यक्ति ने ह्वाट्सअप कॉल किया। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। उनका कहना है कि वह भारत नेपाल की सीमा पर आये दिन माओवादियों व आईएसआई व मादक पदार्थों के अवैध कारोबारियों तथा राष्ट्रद्रोही तत्वों व आंतकवादियों के खिलाफ कार्य करते हैं।
इससे देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त असामाजिक व राष्ट्रद्रोही तत्व उनको पूर्व में भी जान से मारने की कई धमकी दे चुके हैं। वह धमकी भरे कॉल से आशंकित है कि अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की जा सकती है। पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग किया है।
प्रभारी निरीक्षक नौतनवां मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।