Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Murder: बुलंदशहर में दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की गोली मार कर हत्या, इलाके में मची सनसनी

Murder: बुलंदशहर में दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की गोली मार कर हत्या, इलाके में मची सनसनी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मौके से फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डोमला हसनगढ़ के रहने वाले रामवीर कश्यप ग्राम प्रधान रहे है।

पढ़ें :- यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष की रेस में पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे, जल्द हो सकता है एलान?

वे बच्चो को स्कूल छोड़कर घर पैदल वापस लौट रहे थे। आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोककर गोलियों से भून दिया। मृतक के परिजनों ने राजनीतिक रंजिश के चलते हत्या की बात कही है।

पुलिस गांव और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि रंजिशन गोली मारकर हत्या की गई हैं। पुलिस गांव और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। छह टीमों का गठन किया गया है। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- Bahraich Violence : राम गोपाल मिश्रा की हत्या के मुख्य दोषी सरफराज को फांसी की सजा, नौ को आजीवन कारावास
Advertisement