Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Murder: बुलंदशहर में दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की गोली मार कर हत्या, इलाके में मची सनसनी

Murder: बुलंदशहर में दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की गोली मार कर हत्या, इलाके में मची सनसनी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मौके से फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डोमला हसनगढ़ के रहने वाले रामवीर कश्यप ग्राम प्रधान रहे है।

पढ़ें :- सौंदर्यीकरण के नाम पर मणिकर्णिका घाट को पूरी तरह से कर दिया गया तबाह...यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर निशाना

वे बच्चो को स्कूल छोड़कर घर पैदल वापस लौट रहे थे। आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोककर गोलियों से भून दिया। मृतक के परिजनों ने राजनीतिक रंजिश के चलते हत्या की बात कही है।

पुलिस गांव और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि रंजिशन गोली मारकर हत्या की गई हैं। पुलिस गांव और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। छह टीमों का गठन किया गया है। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- जो आज खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा, वही 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई करेगा और पदक भी जीतेगा: सीएम योगी
Advertisement