उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पूर्व प्रधान की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मौके से फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डोमला हसनगढ़ के रहने वाले रामवीर कश्यप ग्राम प्रधान रहे है।
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
वे बच्चो को स्कूल छोड़कर घर पैदल वापस लौट रहे थे। आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते में रोककर गोलियों से भून दिया। मृतक के परिजनों ने राजनीतिक रंजिश के चलते हत्या की बात कही है।
पुलिस गांव और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि रंजिशन गोली मारकर हत्या की गई हैं। पुलिस गांव और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। छह टीमों का गठन किया गया है। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।