Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के चार विश्वविद्यालयों का नैक मूल्यांकन में उच्च ग्रेडिंग मिली, राज्यपाल ने दी बधाई

यूपी के चार विश्वविद्यालयों का नैक मूल्यांकन में उच्च ग्रेडिंग मिली, राज्यपाल ने दी बधाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल (Governor of Uttar Pradesh and Chancellor of State Universities Anandiben Patel) ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा, प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज को ‘ए’ ग्रेड तथा सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी को ‘बी प्लस प्लस’ ग्रेड प्राप्त होने पर सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षकों, अधिकारियों तथा विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी विश्वविद्यालय इसी प्रकार अकादमिक उत्कृष्टता, शोध, नवाचार एवं समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहेंगे। राज्यपाल  ने कहा की ये उपलब्धियाँ उत्तर प्रदेश के समस्त उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए प्रेरणा है जो शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर कार्यरत है।

पढ़ें :- इंडिगो संकट अभी भी नहीं हुआ खत्म! आज 300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, दिल्ली से बेंगलुरु तक का किराया 50000 पहुंचा

विश्वविद्यालयों को इस प्रतिष्ठित ग्रेडिंग प्राप्त होने का सफर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) के निरंतर मार्गदर्शन, अनवरत समीक्षा बैठकों और अकादमिक एवं व्यवस्थागत सुधारो के प्रयासों का परिणाम है। उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालयों ने सेल्फ स्टडी रिपोर्ट को बेहतर बनाने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किया और इस कार्य में लगे प्राध्यापकों और अन्य सदस्यों को प्रोत्साहित किया, जिसके परिणामस्वरूप इस उत्कृष्ट सफलता को प्राप्त किया गया।

Advertisement