Bollywood Celebs on Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकि हमले (Terrorist Attack in Pahalgam) का बदला भारत ने ले लिया है. 7 मई 2025 को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
भारतीय सेना और वायुसेना ने 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसे सेना ने ‘सटीक, संयमित और गैर-आक्रामक’ कार्रवाई बताया है. ऐसे में पूरा देश भारतीय सेना की सराहना कर रहा है. वहीं, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर अनुपम खेर (Anupam Kher) तक, बॉलीवुड के भी तमाम सितारों ने इसकी जमकर तारीफ की है. चलिए जानते हैं, किसने क्या कहा?
अनुपम खेर
भारत माता की जय!
#OperationSindoor — Anupam Kher (@AnupamPKher) May 7, 2025
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भारतीय सेना की तारीफ की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘भारत माता की जय’ #OperationSindoor. बता दें ये कार्रवाई 22 अप्रैल के पहलगाम हमले का जवाब थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.
अमिताभ बच्चन
T 5371 –
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 6, 2025
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपने एक्स अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है. हालांकि अपने पोस्ट पर एक्टर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र नहीं किया है, ना ही कुछ बताया है कि वो क्या कहना चाह रहे हैं. लेकिन जब पहलगाम पर पाकिस्तान ने हमला किया था, तब भी बिग बी ने ऐसा ही पोस्ट किया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि उनके इस पोस्ट का कनेक्शन ऑपरेशन सिंदूर से हो सकता है.
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
रितेश देशमुख
Jai Hind Ki Sena … भारत माता की जय !!!! #OperationSindoor pic.twitter.com/OtjxdLJskC
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 6, 2025
एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी X पर लिखा, ‘जय हिंद की सेना! भारत माता की जय! #OperationSindoor.
निमृत कौर
एक्ट्रेस निमृत कौर (Nimrat Kaur) ने भी इस पर रिएक्टर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हमारी सेना के साथ एकजुट. एक देश. एक मिशन. जयहिंद, ऑपरेशन सिंदूर.’
मधुर भंडारकर
Our prayers are with our forces. One nation, together we stand. Jai Hind, Vande Mataram.
pic.twitter.com/IyiOX8hqma — Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) May 6, 2025
इसके अलावा फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने भी इस हमले पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-, ‘हमारी प्रार्थनाएं हमारी सेना के साथ हैं. एक राष्ट्र के तौर पर हम सब एक साथ खड़े हैं. जय हिंद, वंदे मातरम.’
पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?