Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2021 का पूरा शेड्यूल जारी, 9 अप्रैल को होगा आगाज और मई में देख सकेंगे अंजाम

IPL 2021 का पूरा शेड्यूल जारी, 9 अप्रैल को होगा आगाज और मई में देख सकेंगे अंजाम

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के केसों की वजह से आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में किया गया था। बीसीसीआई ने यूएई संग मिलकर सफलतापूर्वक इसका आयोजन करवाया था। इस सीजन में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया था। टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी।

पढ़ें :- IND vs BAN Tea Break: यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक, छह बल्लेबाज पवेलियन लौटे; अश्विन-जड़ेजा क्रीज पर

लेकिन इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में ही किया जायेगा। बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल के लिए मीडिया एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जिसमें बताया गया है कि 9 अप्रैल से इस बार आईपीएल का आगाज होगा और 30 मई को आईपीएल का हम सब अंजाम देख सकेंगे। आईपीएल का ये 14वां संस्करण होगा। आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी, जिसमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा।

यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल संचालन परिषद ने जो कार्यक्रम तैयार किया है उसके अनुसार मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में किया जाएगा। लीग चरण में प्रत्येक टीम चार स्थलों पर खेलेगी। लीग चरण में कुल 56 मैच होंगे जिनमें से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु 10-10 जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे।

इसमें कहा गया है कि इस आईपीएल की एक विशेषता यह होगी कि सभी मैच तटस्थ स्थलों पर खेले जाएंगे तथा कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी। सभी टीमें लीग चरण में छह स्थानों में से चार में खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि वह दो साल के बाद देश में टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने में सफल रहेगा। टूर्नामेंट के दौरान मैचों में दर्शकों की मौजूदगी पर फैसला नहीं किया गया है।

 

पढ़ें :- IND vs BAN: भारत की बेहद खराब शुरुआत, रोहित-गिल और कोहली सस्ते में पवेलियन लौटे
Advertisement