Funny Video: इनमे से कुछ फनी वीडियो तो पोस्ट होते ही गोली की स्पीड से वायरल हो जाते हैं, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला ने बर्तन-कपड़े धोने के लिए ऐसा जुगाड़ निकाला है। जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने घर के जूठे बर्तनों को मांज कर उन्हें पानी से साफ करती नजर आ रही है।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
उसने इसके लिए अनोखा जुगाड़ लगाया है। महिला ने पानी के नल से पाइप को जोड़ कर उस पाइक को अपने सिर पर रखते हुए दुपट्टे से बांध लिया। पाइप फिक्स होने के बाद पानी एक जगह पर आने लगा। इसके बाद महिला ने सभी बर्तनों को एक के बाद एक करके साफ कर लिया।
महिला है कुछ भी कर सकती है मतलब कुछ भी
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) October 2, 2024
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
इतना ही नहीं महिला वहीं बैठे-बैठे इसी जुगाड़ से कपड़ों को भी धो लेती है। अनोखे तरीके से बर्तन-कपड़े धोने के महिला के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @divyakumaari नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसे अब तक काफी ज्यादा लोगों ने देखा और लाइक किया है।