Ganesh Chaturthi Special: बप्पा के घर से लेकर उनकी विदाई तक सेलेब्स इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 6 और 7 सितंबर को मनाया जाने वाला है। ऋत्विक और करण ने अपने-अपने तरीके से इस त्योहार की तैयारी की. दोनों टीवी स्टार्स ने अपने घर में बप्पा की मूर्ति बनाई है. इन दोनों ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें एकता कपूर ने मजेदार कमेंट किया.
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'
करण वाही ने ऋत्विक धनजानी के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस फिल्म में दोनों टीवी स्टार्स नजर आ सकते हैं. दोनों को एक रोल में देखा जा सकता है. रोल की शुरुआत एकता कपूर की सीरीज ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ के एक गाने से होती है। वहीं करण वाही और ऋत्विक एक के बाद एक बप्पा की मूर्तियां दिखाते हैं. इन मूर्तियों को ऋत्विक और करण वाही ने खुद तैयार किया है.
वीडियो को शेयर करते हुए करण वाही ने कैप्शन लिखा: “हम 2, हमारे 12.” हैशटैग में गणपति बप्पा मोरया भी शामिल है. फैंस इस रोल को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. एक फैन ने लिखा कि आप दोनों बप्पा को आदर्श मानते हैं. बहुत अच्छा। वीडियो में चल रहे गाने को सुनते हुए एक यूजर ने पूछा कि आप दोनों की सास कौन है?
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर ने भी फिल्म पर कमेंट किया. एकता कपूर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “तुलसी और पार्वती एक साथ.