Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में , Mukesh Ambani को टक्कर देने आ रहे Gautam Adani

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में , Mukesh Ambani को टक्कर देने आ रहे Gautam Adani

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Gautam Adani To Enter Telecom Sector: Gautam Adani और Adani ग्रुप के बारे में हम सभी जानते हैं। बताया जा रहा है कि एशिया के सबसे अमीर अरबपति जल्द ही टेलीकॉम सेक्टर में अपना कदम रख सकते हैं।

पढ़ें :- मीडियाटेक ने लॉन्च किया पावरफुल फ्लैगशिप चिपसेट; नई न्यूरोपाइलेट टेक्नोलॉजी के साथ हुई एंट्री

खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि Adani ग्रुप 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है। भारत में Gautam Adani ग्रुप का मुकाबला Mukesh Ambani के Reliance Jio और Bharati Mittal के Airtel से होने वाला है।

बता दें कि इसकी नीलामी 26 जुलाई को होने वाला है। सुत्रो के मुतबिक बताया जा रहा है कि इस नीलामी में Reliance Jio, Airtel और Vodafone ने भी हिस्सा लेने के लिए आवदेन डाला है।

आवेदकों का विवरण 12 जुलाई को प्रकशित किया जाएगा। आपको बता दें 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई से शुरू होगी। नीलामी के दौरान 4.3 लाख करोड़ रुपये के कुल 72,097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को पेश किया जाएगा।

पढ़ें :- Apple Let Loose Event: आज एपल के खास इवेंट में लॉन्च होंगे ये डिवाइस; जानें कब और कहां देख पाएंगे ऑनलाइन
Advertisement