Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राम मंदिर निर्माण के लिए गौतम गंभीर ने दान की बड़ी रकम, कही ये बातें…

राम मंदिर निर्माण के लिए गौतम गंभीर ने दान की बड़ी रकम, कही ये बातें…

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी लोकसभा दिल्ली से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने राम मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया है। गौतम ने एक बयान में कहा है कि भव्य राम मंदिर सभी भारतीयों का सपना है। लंबे समय तक चले इस मुद्दे को अब विराम मिल गया है।

पढ़ें :- डॉ. मनमोहन सिंह ने देश को मुश्किलों से निकाला; भारतीयों को नहीं भूलने चाहिए ये 10 बड़े योगदान

यह मंदिर एकता और शांति का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस संर्दभ में ये मेरे और मेरे परिवार की तरफ से दिया गया ये एक छोटा सा योगदान है। भाजपा ने पूरे शहर में चंदा एकत्र करने के लिए कूपन जारी किए है। 10 रुपये से लेकर, 100 रुपये और 1000 हजार रुपये तक के कूपन तैयार किये गए है।

दिल्ली भाजपा के महासचिव और अभियान के संयोजक कुलजीत चहल ने बताया कि इसका इस्तेमाल लोगों से चंदा एकत्र करने में किया जाएगा। 1000 से अधिक का योगदान चेक के माध्यम से किया जाएगा।

आरएसएस, वीएचपी और अन्य विभिन्न हिन्दूवादी संगठन लोगों से चंदा एकत्र करने के लिए अभियान में भाग लेंगे। चहल ने कहा कि एक फरवरी से कूपन के माध्यम से दान संग्रह डोर टू डोर अभियान शुरू किया जाएगा।

 

पढ़ें :- डॉ. मनमोहन सिंह भारत के इकलौते प्रधानमंत्री; जिनके करेंसी नोट पर थे हस्ताक्षर; ये रही वजह
Advertisement