Geeta Kapur On Masturbation: बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर (Bollywood Choreographer Geeta Kapoor) कई सारे सुपरहिट गानों को खुद कोरियोग्राफी किया है। हर कोई उन्हें गीता मां कहकर बुलाता है, लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं और उनकी उम्र 51 साल की हो चुकी है लेकिन फिर भी उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है।
पढ़ें :- पंचायत के अभिनेता जितेंद्र कुमार रेमो डिसूजा की फिल्म टेढ़ी हैं पर मेरी हैं में दिखेंगे लीड रोल में
पढ़ें :- Viral Video : गुवाहाटी कॉन्सर्ट में विदेशी महिला संग बदसलूकी, रोती हुई बोली-अपने हाथ दूर रखो
अब इसी बीच गीता कपूर (Geeta Kapoor) का एक वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। उनके इस वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि होस्ट ने उनसे सवाल किया कि क्या आप मास्टरबेशन (Masturbation) करती हैं? इस पर गीता कपूर (Geeta Kapoor) ने जवाब देते हुए कहा कि हां बिल्कुल, लेकिन आप यह सवाल पूछने में इतना घबरा क्यों रहे हो?
इस पर होस्ट ने जवाब देते हुए कहा कि आपको सब गीता मां कहते हैं इसीलिए। इस पर गीता कपूर (Geeta Kapoor) जवाब देते हुए कहती है कि ये गलत नहीं है। आज के समय में इसे खुद का ख्याल रखने का एक तरीका कहा जाता है। यह महिलाओं की वेलनेस के लिए है। वह खुद अपना ध्यान रखती हैं। अब लगातार यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और काफी सारे लोग तो मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि पता नहीं मेरी आंखें ऊपर क्यों नहीं उठ रही है। एक दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लगता है कि 2 मिनट का मन उन लोगों के लिए जो इसको मां कहते हैं।