नई दिल्ली। ‘स्टार वार्स’ और ‘इंडियाना जोन्स’ फ्रेंचाइजी के मशहूर फिल्मकार जॉर्ज लुकास (George Lucas) को 77वें कान फिल्म महोत्सव (77th Cannes Film Festival) में पाम डी’ओर पुरस्कार (Honorary Palm d’Or Award) से सम्मानित होंगे। 25 मई को समापन समारोह के दौरान उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा।
पढ़ें :- VIDEO: अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय है बहुत खुश, तेरा यार हूं में गाने पर जमकर किया डांस
इस पुरस्कार की घोषणा के बाद लुकास ने खुशी जाहिर की है। कहा कि कान फिल्म फेस्टिवल का उनके दिल में एक विशेष स्थान है। फिल्मकार ने कहा कि जब मेरी पहली फिल्म ‘टीएचएक्स-1138’ (Movie ‘THX-1138) ‘को पहली बार निर्देशन करने वाले निर्देशकों के एक नए कार्यक्रम डायरेक्टर्स फोर्टनाइट में दिखाए जाने के लिए चुना गया तो आश्चर्य के साथ मुझे खुशी भी हुई थी। तब से मैं एक लेखक, निर्देशक और निर्माता के रूप में कई बार कान महोत्सव का हिस्सा बन चुका हूं। यह सम्मान वास्तव में मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
हॉलीवुड हड़ताल की वजह से महोत्सव में अमेरिकी फिल्मों की संख्या कम होगी
मानद पाम डी’ओर पुरस्कार (Honorary Palm d’Or Award) की घोषणा करते हुए कान की तरफ से लुकास के काम की जमकर तारीफ की गई है। साथ ही, उन्हें विजुअल इफेक्ट्स इंडस्ट्री का अग्रदूत भी बताया गया। महोत्सव के बारे में बात करते हुए कान के प्रमुख थिएरी फ्रेमॉक्स ने कहा कि हॉलीवुड की हड़ताल के प्रभाव के कारण महोत्सव में अमेरिकी फिल्मों की संख्या कम होगी। 2015 में महोत्सव में ‘मैड मैक्स: फ्यूरी रोड’ का अनावरण करने के नौ साल बाद जॉर्ज मिलर 15 मई को ‘फ्यूरियोसा: ए मैड मैक्स सागा’ को लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगे। केविन कॉस्टनर की भी 20 साल बाद क्रोइसेट की यह पहली यात्रा होगी।