Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ghazipur News: सड़क किनारे सो रहे परिवार को ट्रेलर ने रौंद दिया, तीन बच्चों की मौत, महिला घायल

Ghazipur News: सड़क किनारे सो रहे परिवार को ट्रेलर ने रौंद दिया, तीन बच्चों की मौत, महिला घायल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
trailer crushed people sleeping on the roadside

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के गहमर कोतवाली क्षेत्र के मां कामाख्या धाम के पास ताड़ीघाट बारा मुख्य राजमार्ग पर सड़क किनारे सो रहे लोगो को ट्रेलर ने रौंद दिया। इस हादसे में तीन बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक महिला की हालत गंभीर है।

पढ़ें :- Video: बरसाना में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं में मारपीट, गार्ड ने गुस्से में महिला को दिया धक्का

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने ट्रेलर को पकड़ लिया है। हादसे से नाराज लोगो ने शनिवार की सुबह ताड़ीघाट बारा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक लगे जाम पर मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार ने उनको आवास एंव आर्थिक मुआवजा दिलाने की बात कही। इसके बाद लोगो ने जाम खत्म किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मां कामाख्या धाम गेट के पास बांसफोड़ समुदाय के लाल जी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ झोपड़ी में रहते है। शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे गाजीपुर शहर की तरफ से बिहार जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर झोपड़ी को रौंद दिया। इससे झोपड़ी के बाहर सो रहे तीनों बच्चों की मौत हो गई। वहीं लाल जी की पत्नी गंभीर घायल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

Advertisement