Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हर किसी का दिल जीत ले रहे हैं, दरअसल ये वीडियो इंस्टाग्राम पर एक रील पर शेयर किया है इस वीडियो को देख इंस्टाग्राम पर एक रील में यूजर ने कैप्शन लिखा है, जिसका मतलब है, “शहर के सभी मशहूर लोकेशन जैसे किला, बैजताल या इटैलियन गार्डन में से उसने कलेक्ट्रेट को चुना।” एक मिनट, आठ सेकंड की इस क्लिप में युवती खुले बालों के साथ ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर अभिनेत्री रवीना टंडन और कैटरीना कैफ के डांस मूव्स की नकल करने की कोशिश करती नजर आ रही है।
पढ़ें :- Trending video: पापा ने कुछ इस तरह व्हीलचेयर पर बैठे बैठे डांस परफॉर्मेंस में दिया बेटी का साथ, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल
ग्वालियर कलेक्ट्रेट जैसी बिल्डिंग दिखाई दे रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर एक रील में यूजर ने कैप्शन लिखा है, जिसका मतलब है, “शहर के सभी मशहूर लोकेशन जैसे किला, बैजताल या इटैलियन गार्डन में से उसने कलेक्ट्रेट को चुना।”एक मिनट, आठ सेकंड की इस क्लिप में युवती खुले बालों के साथ ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर अभिनेत्री रवीना टंडन और कैटरीना कैफ के डांस मूव्स की नकल करने की कोशिश करती नजर आ रही है।
वहीं ग्वालियर के युवा समाजसेवी आकाश बरुआ ने वीडियो देखने के बाद ग्वालियर के एसडीएम को शिकायती आवेदन देकर लड़की के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चिंता जताई कि इस तरह के वीडियो से न सिर्फ शहर के ऐतिहासिक स्थलों की नकारात्मक छवि बनती है, बल्कि युवाओं में गलत संदेश भी जाता है। बरुआ ने कहा, “हर दिन बड़ी संख्या में लोग ऐतिहासिक स्थलों पर जाते हैं। अगर ऐसे वीडियो सार्वजनिक स्थलों पर बनाए जाते हैं, तो इससे शहर की छवि खराब हो सकती है।” यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह का वीडियो वायरल हुआ हो।