Girls Group Dance Practice Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन डांस या गाने के कई मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो बेहद मजेदार होते हैं, तो वहीं कुछ वीडियो को देखने के बाद हमारी नजरें उनपर ठहर सी जाती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर लड़कियाें के ग्रुप डांस का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे।
पढ़ें :- Trending Video: इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने लेक्चरर की चप्पल से की पिटाई, वजह जान उड़ जायेंगे होश
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियों का एक ग्रुप ‘गणपति बप्पा मोरया’ गाने पर जबरदस्त डांस करता नजर आ रही हैं, जिसे देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है। इस दौरान लड़कियां काफी तेजी से डांस स्टेप्स कर रही हैं। लड़कियों के सभी डांस स्टेप्स कमाल के लग रहे हैं और बज रहे गाने की बीट पर सटीक मैच हो रहे हैं। लड़कियों के एक्सप्रेशन से लेकर उनकी टाइमिंग हर चीज बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रही है।
This is called Dance
Energy, Strength, Stamina and DevotionPlease make these girls famous pic.twitter.com/wd9dv5VfXs
— STAR Boy TARUN (@Starboy2079) September 9, 2024
पढ़ें :- Girl dance video करीना कपूर को कॉपी कर छोटी बच्ची ने किया गजब डांस, वीडियो देख लोग बोले- सो क्यूट
लड़कियों के ग्रुप डांस की प्रैक्टिस के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @Starboy2079 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसे अब तक 4 लाख से भी अधिक व्यूज और 11 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- ‘इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘रियल एनर्जी इस गाने से आ रही है’।