Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Recipe of Bhindi Do Pyaza: बच्चों को टिफिन में दें या फिर लंच में ट्राई करें भिंडी दो प्याजा की रेसिपी

Recipe of Bhindi Do Pyaza: बच्चों को टिफिन में दें या फिर लंच में ट्राई करें भिंडी दो प्याजा की रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Recipe of Bhindi Do Pyaza: भिंडी बच्चों से लेकर बड़ों को खूब पसंद आती है। आज हम आपको भिंडी दो प्याजा की रेसिपी बताने जा रहे है जो आपको खूब पसंद आएगी। इसे आप रोटी, पराठा या फिर पूरी के साथ सर्व कर सकते है। या फिर बच्चों को टिफिन में भी दे सकती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- winter shuper food: सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ये खाएं सुपरफूड, रक्त शर्करा को प्रभावित नहीं करते

भिंडी दो प्याजा बनाने के लिए सामग्री:

भिंडी – 250 ग्राम

प्याज – 2 (एक बारीक, एक मोटा कटा)

अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच

पढ़ें :- Winter Super Foods : सर्दियों के सुपरफूड्स में जड़ वाली सब्जियां और पत्तेदार साग,ठंड के दिनों में बनाते है सुपर ह्यूमन

टमाटर – 1

मसाले – हल्दी, लाल मिर्च, धनिया, गरम मसाला

नमक, तेल

भिंडी दो प्याजा बनाने का तरीका

1. भिंडी को हल्का तल लें।

पढ़ें :- Methi Saag : सर्दियों की थाली में शामिल करें मेथी का साग , कई बीमारियों से रखता है दूर

2. तेल में बारीक प्याज और अदरक-लहसुन भूनें।

3. फिर टमाटर और मसाले डालें।

4. अब मोटा कटा प्याज और भिंडी डालें।

5. हल्की आँच पर ढककर पकाएँ।

Advertisement