अंडा शरीर को ही नहीं बालों को भी पोषण पहुंचाने में मदद करता है। प्रोटीन से भरपूर अंडा बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसका मास्क लगाने से बाल घने,लंबे और सॉफ्ट होते हैं। बालों पर अंडे और ऑलिव ऑयल को मिलाकर लगाया जा सकता है. इस हेयक मास्क को बनाने के लिए एक अंडे के पीले हिस्से में एक चम्मच ही ऑलिव ऑयल मिला लें।
पढ़ें :- सर्दियों में ड्राई और बेजान बालों पर लगाएं ये हेयर मास्क, चमक देख हैरान रह जाएंगी आप
इस मिश्रण को चम्मच से अच्छे से मिलाने के बाद सिर पर लगाएं और आधे से एक घंटे बाद सिर धोकर साफ कर लें। बाल मुलायम हो जाते हैं। आप अंडा और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क लगा सकते है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक अंडे में दही और थोड़ा शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे बालों पर 40-50 मिनट लगाएं और फिर धोकर साफ कर लें।
ध्यान रहे इस हेयर मास्क को आपको गीले बालों पर लगाना है। इसके अलावा आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती है। एलोवेरा के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सिर की खुजली को भी दूर कर देते हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा, एक चम्मच अंडे का पीला हिस्सा और एक चम्मच नींबू लेकर मिलाएं। एलोवेरा जेल में अंडे का पीला हिस्सा मिक्स करें और बालों पर लगाकर एक घंटे बाद सिर धो लें। दोमुंहे बालों से छुटकारा मिलता है।
मेथी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होती है। आप मेथी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए 3 चम्मच मेथी के दानों को रात में भिगो दें। इन दानों को पीसकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट में अंडा फोड़कर डाल लें। यह हेयर मास्क बालों पर 40-45 मिनट के लिए लगा सकती है। इससे बालों को मजबूती मिलती है और हेयर फॉलिकल्स को भी फायदा मिलता है।
अगर आपके बाल ड्राई हैं तो अंडे और केले को मिलाकर हेयर मास्क बना लें। इस हेयर मास्क से बालों की ड्राइनेस कम होने लगती है। इसे बनाने के लिए एक केला लेकर मसलें और इसमें एक अंडे के साथ ही थोड़ा नारियल का तेल डालकर पेस्ट बनाएं। इस हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगकर रखने के बाद धोकर हटाएं।