Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दोनों शूटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दोनों शूटर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

By Abhimanyu 
Updated Date

Gogamedi Murder Case: पिछले दिनों राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में दो शूटर समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब इन तीनों को जयपुर लाया जा रहा है। पुलिस दोपहर करीब दो बजे इन तीनों को लेकर जयपुर पहुंचेंगी।

पढ़ें :- BJP-JJP Alliance Broken : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पहुंचे राजभवन, कैबिनेट समेत दिया इस्तीफा

जानकारी के मुताबिक, दोनों शूटर चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 22A के शराब के ठेके के ऊपर बने गेस्ट हाउस में ठहरे थे। दोनों शूटरों को यहीं से राजस्थान पुलिस की एसआईटी और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में धर दबोचा। मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ और नितिन फौजी के उनके तीसरे साथी उधम को भी गिरफ्तार किया गया है। वह इन दोनों का काफी पुराना दोस्त है और उसी ने इन दोनों को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया था।

बता दें कि सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड का एक मास्टरमाइंड विरेन्द्र चारण दुबई में है। अप्रैल में ही कोलकाता से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर वह नेपाल के रास्ते दुबई पहुंचे गया था। आरोप है कि विरेन्द्र चारण ने ही शूटरों तक हथियार पहुंचाए थे। पुलिस ने हमलावरों की सूचना देने वाले को पांच-पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी।

Advertisement