Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Price Today, 03 March 2023 : सोना-चांदी  सुधरे , जानें- आज क्या हैं सोने के रेट 

Gold Price Today, 03 March 2023 : सोना-चांदी  सुधरे , जानें- आज क्या हैं सोने के रेट 

By अनूप कुमार 
Updated Date

Gold Price Today, 03 March 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज gold- Silver के भावों में मजबूती देखी जा रही है। जिसका असर domestic futures market में देखा जा रहा है। mcx पर सोना अप्रैल वायदा 81 रुपये की तेजी के साथ 55,739 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। mcx पर चांदी मार्च वायदा 405 रुपये की तेजी के साथ 64,439 रुपये प्रति किलो पर बोला जा रहा है।

पढ़ें :- Gold Price : अमेरिका में चला 'ट्रंप कार्ड', तो एक ही दिन में 2000 रुपए से ज्यादा गिरा गोल्ड का दाम, चांदी का उड़ा रंग

बता दें, बीते trading session में Gold अप्रैल वायदा 55,739 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था। वहीं, Silver मार्च वायदा 64, 034 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट
ग्लोबल मार्केट में आज Gold के भाव मजबूत बोले जा रहे हैं। हाजिर सोना 2.00 डॉलर की मजबूती के साथ 1,838.67 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। हाजिर Silver में 0.01 डॉलर प्रति औंस की मजबूती के साथ 20.99 डॉलर प्रति औंस पर है।

Advertisement