Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Gold Price Today : सोना फिसलकर 57 हजार के करीब पहुंचा, चांदी में भी गिरावट, फटाफट चेक करें आज का रेट

Gold Price Today : सोना फिसलकर 57 हजार के करीब पहुंचा, चांदी में भी गिरावट, फटाफट चेक करें आज का रेट

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अगर आप सोना या चांदी (Gold-Silver) खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है। दस ग्राम सोना सस्ता होकर 57,070 रुपये का हो गया है। एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं और अब यह 66,535 रुपये में बिक रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है।

पढ़ें :- Gold Price : अमेरिका में चला 'ट्रंप कार्ड', तो एक ही दिन में 2000 रुपए से ज्यादा गिरा गोल्ड का दाम, चांदी का उड़ा रंग

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 310 रुपये के नुकसान के साथ 57,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह चांदी (Silver)की कीमत भी 90 रुपये की गिरावट के साथ 66,535 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities)  के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 310 रुपये की कमी के साथ 57,070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,891 डॉलर प्रति औंस और चांदी 21.61 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।

मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

पढ़ें :- Gold and Silver Prices: सोने-चांदी के भाव में आज जबरदस्त गिरावट, जाने अपने शहर में 10 ग्राम का दाम

जेम्स और ज्वेलरी निर्यात फरवरी में 24 फीसदी बढ़ा

बता दें कि चीन और मध्य पूर्व के बाजारों में मांग में सुधार से फरवरी, 2023 में भारत का जेम्स और ज्वेलरी निर्यात 24 फीसदी बढ़कर 28,832.86 करोड़ रुपये रहा। जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने बयान में कहा कि फरवरी, 2022 के दौरान जेम्स और ज्वेलरी का कुल निर्यात 23,326.80 करोड़ रुपये रहा। फरवरी 2023 में, कटे और पॉलिश किए गए हीरे (CPD) का कुल निर्यात 32 फीसदी बढ़कर 19,582.38 करोड़ रुपये हो गया। यह आंकड़ा एक साल पहले की इसी अवधि में 14,841.90 करोड़ रुपये था।

Advertisement