Gold-Silver Price : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में बुधवार को सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले सत्र में सोना 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 300 रुपए टूटकर 84,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले बंद भाव में यह 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
पढ़ें :- Gold-Silver Price : औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, जानिए कितनी सस्ती हुई चांदी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी (Saumil Gandhi) ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 150 रुपये की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा है।
विदेशी बाजारों (Foreign Markets) में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव नौ डॉलर की गिरावट के साथ 2,310 डॉलर प्रति औंस रह गया। गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में तेजी के बीच बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। चांदी का भाव भी गिरावट के साथ 27.15 डॉलर प्रति औंस रह गया। पिछले सत्र में यह 27.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JM Financial Services Limited) में ईबीजी- कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च (EBG- Commodity and Currency Research) के उपाध्यक्ष प्रणव मेर (Vice President Pranav Mer) ने कहा कि सोने के साथ अपने विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में विविधता लाने के लिए केंद्रीय बैंकों के बीच मांग बढ़ने से बुलियन को समर्थन मिला है।