नई दिल्ली। सर्राफा बाजार (Bullion Market) में आज एक बार फिर से सोने की कीमतें गिरी है। आज लगातार दूसरा दिन है जब सोना (Gold) सस्ता हुआ है। इन दो दिनों में सोना 1050 रुपये सस्ता हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के अनुसार, दिल्ली में सोना 150 रुपये गिरकर 61,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना (Gold) 62,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
पढ़ें :- Gold-Silver Price Today : सोना और चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंचे,आइए जानते हैं आज के रेट
कॉमेक्स (Comex) पर सोना हाजिर 1,989 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में पिछले बंद भाव से 6 अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) कम है।
क्या है आज चांदी का भाव?
आज चांदी 150 रुपये फिसलकर 75,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 75,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 261 रुपये बढ़कर 72,125 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 261 रुपये या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 17,644 लॉट में 72,125 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
पढ़ें :- Gold-Silver Price Today : सोने की कीमतों के इतिहास में अब तक का आया रिकाॅर्ड उछाल, ये है वजह
आपके शहर में क्या है सोने का ताजा भाव?
दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 62,060 रुपये है।
जयपुर में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 62,060 रुपये है।
पटना में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 61,960 रुपये है।
कोलकाता में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 61,910 रुपये है।
पढ़ें :- Gold Silver Price Today : रक्षाबंधन के पहले सोने चांदी के भाव मे तूफानी तेजी , जानें रेट
मुंबई में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 61,910 रुपये है।
बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 61,910 रुपये का है।
हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 61,910 रुपये का है।
चंडीगढ़ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 62,060 रुपये है।
लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,060 रुपये है।